कसमार थाने में थर्ड डिग्री, जांच के आदेश II Third degree in the Kasmara police station, order of inquiry

2018-05-18 265

कसमार थाने के लॉकअप में पुलिस ने एक युवक को थर्ड डिग्री देते हुए बुरी तरह पीटा। आरोप है कि तेलियाडीह गांव में आबकारी विभाग के छापे के दौरान युवक ने नाबालिगों को पकड़ने का विरोध किया था। इसके बाद पुलिस ने रात में उसे घर से उठाकर ज्यादती की। मामले के खुलासे के बाद एसपी ने डीएसपी को जांच के आदेश दिए हैं।

https://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-third-degree-in-the-kasmara-police-station-order-of-inquiry-1963799.html