FIFA 2018 World Cup will be played in England The 23-member World Cup football team has been announced to play in this World Cup, where experienced goalkeeper Joe Hart has not been selected. Tell you that this team is full of youth. This team has been announced by England's manager Jereg Southgate.
फीफा 2018 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाएगा । इस वर्ल्ड कप में खेलने के लिए 23 सदस्यीय विश्व कप फुटबॉल टीम का ऐलान कर दिया गया है जिसमें अनुभवी गोलकीपर जो हार्ट को जगह नहीं मिली है । आपको बता दे कि ये टीम युवाओं से भरी हुई है । इस टीम का ऐलान इंग्लैंड के मैनेजर जेरेथ साउथगेट ने किया है ।