Brazilian team led by the charismatic star Neymar is in Russia for the World Cup to be held this June-July this year and now it is to see if Neymar is able to finish the 16-year-old title for his team or not. Explain that Brazil has a glorious history in the FIFA World Cup. He is the only one team in the world who has participated in all the editions of this tournament.
रूस में इस साल जून-जुलाई में होने वाले विश्व कप के लिए ब्राजीली टीम का नेतृत्व करिश्माई स्टार नेमार के हाथों में है और अब देखना यह है कि क्या नेमार अपनी टीम के लिए 16 साल का खिताबी सूखा खत्म कर पाते हैं या नहीं.आपको बता दे कि फीफा विश्व कप में ब्राजील का गौरवशाली इतिहास रहा है. वह विश्व में एकलौती ऐसी टीम है, जिसने इस टूर्नामेंट के सभी संस्करणों में भाग लिया है.