Uttar pradesh former Chief Ministers Narayan Dutt Tiwari, Mulayam Singh Yadav, Kalyan Singh, Mayawati, Rajnath Singh and Akhilesh Yadav have government bungalows that fall in the VVIP zone. The Supreme Court has ordered the evacuation. Significantly, the Supreme Court said earlier this month that the former Uttar Pradesh Chief Minister can not be in the government bungalow.
यूपी के छह पूर्व मुख्यमंत्रियों नारायण दत्त तिवारी, मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, मायावती, राजनाथ सिंह और अखिलेश यादव के पास सरकारी बंगले हैं जो वीवीआईपी जोन में पड़ते हैं.जिन्हें खाली कराने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है । गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने की शुरूआत में कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सरकारी बंगले में नहीं रह सकते.