Thunderstorm के बाद आएगा Cyclone Sagar,Karnataka,Maharashtra समेत 5 states में Alert। वनइंडिया हिंदी

2018-05-18 1

In the last few days, there have been thunderstorm in many states. But now the high alert of the cyclonic storm is being released. The Meteorological Department has issued alerts to Tamil Nadu, Kerala, Karnataka, Goa, Maharashtra and Lakshadweep in connection with the cyclonic storm 'Sagar'. The Advisory of the Meteorological Department has said that it is likely to strengthen slightly in the next 12 hours and then move towards the western-southwest.

पिछले कई दिनों से देख के कई राज्यों में तेज आंधी और तूफान आ रहा है ।लेकिन अब चक्रवाती तूफान सागर का हाई अलर्ट जारी किया गया है । मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘सागर’ के संबंध में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप को आज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की एडवाइजरी में कहा गया है कि अगले 12 घंटों में इसके थोड़ा मजबूत होने और फिर पश्चिमी-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.

Videos similaires