VIDEO: शराब चुराने गया चोर फंस गया दुकान की शटर में, रातभर बिलबिलाता रहा

2018-05-17 332

Thieves came to steal liquor one caught under the shutter of shop and his friend ran away

शराब के ठेके की दुकान के शटर में फंसा यह शातिर चोर इस दुकान में चोरी करने के उद्देश्य से अपने साथी के साथ घुसा था। दोनों चोर वारदात को अंजाम देकर दुकान से निकल ही रहे थे कि तभी दुकान का शटर गिर गया और उसमें चोर फंस गया। शटर में फंसे चोर को निकालने के लिए उसके साथी ने जमकर मशक्कत की, लेकिन जब उसे काफी देर तक सफलता नहीं मिली तो वह इसे शटर में फंसा हुआ छोड़कर भाग गया। सुबह जब ग्रामीण ठेके के सामने से निकल रहे थे तब उन्होंने देशी शराब के ठेके के शटर के नीचे एक व्यक्ति को फंसा हुआ देखा। ग्रामीणों ने जब जानकारी की तो पता चला कि शातिर चोर मनोज अपने साथी के साथ शराब की दुकान में चोरी के लिए घुसे थे तो उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शटर में फंसे चोर मनोज को निकाला और उसकी निशानदेही पर उसके भागे हुए साथी को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 पेटी चोरी कर ले जाई गई शराब को बरामद कर लिया।

Videos similaires