BJP Yeddyurappa Take Oath Today Has 15 Days To Prove Majority karnataka election result

2018-05-17 25,001

कर्नाटक में भाजपा विधायक दल के नेता बी एस येद्दियुरप्पा ने आज (गुरुवार को) मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सरकार बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में रातभर चली हाई वोल्टेज कानूनी लड़ाई के बाद येद्दियुरप्पा तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। 75 वर्षीय येद्दियुरप्पा को राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट ने येद्दियुरप्पा के शपथ लेने पर रोक लगाने से इनकार किये जाने के कुछ घंटों बाद ही भाजपा नेता ने अकेले शपथ ली।

https://www.livehindustan.com/national/story-bjp-yeddyurappa-take-oath-today-has-15-days-to-prove-majority-karnataka-election-result-1962094.html