10 वीं साइंस में रौनक राज व कॉमर्स में सुनंदा जैन बनी स्कूल टॉपर

2018-05-16 103

आईसीएसई 10 वीं की परीक्षा में कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने दन दिखाया। कुल 164 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। इसमें 163 बच्चे उम्दा अंकों से उतीर्ण हुए। इसमें विज्ञान संकाय में 126 में सभी बच्चे उत्तीर्ण रहे। विज्ञान संकाय का परीक्षा फल शत् प्रतिशत रहा। कॉमर्स संकाय में 38 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया लिया था, जिनमें 37 बच्चों ने कामयाबी हासिल की। कॉमर्स संकाय का परीक्षाफल परिणाम 97.3 प्रतिशत रहा।

https://www.livehindustan.com/jharkhand/ghatsila/story-sunanda-jain-school-topper-in-raunaq-raj-and-commerce-in-10th-science-1958954.html

Videos similaires