सरकारी जमीन से कब्जा हटाने पर हुआ बवाल, थाने पर पथराव, फायरिंग

2018-05-16 1

Villagers did stone pelting at police station in Gorakhpur

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के दौरान बवाल हो गया। इस दौरान अवैध कब्जेदारों ने थाने पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए रबर की गोलियां चलाई। इस दौरान तीन ग्रामीण घायल हो गए। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

मामला गगहा थाना के अस्थौला गांव का है। ग्रामप्रधान द्वारा अपने एक करीबी का ग्रामसमाज की जमीन पर आवास बनवाया जा रहा है। ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गगहा थाने पर दी थी। बता दें कि मंगलवार को दोनों पक्षों को सुलह के लिए थाने पर बुलाया गया था।

Videos similaires