उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीती रात घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया.