Lalu Yadav Interim Bail के बावजूद है Jail में, आज आ सकते है बाहर । वनइंडिया हिंदी

2018-05-16 60

Former Bihar Chief Minister Lalu Prasad is also staying in jail because the order of interim bail granted to the High Court could not reach the special CBI court. Let me tell you that they got this bail for their treatment. Lalu had returned to Ranchi on Monday after joining his eldest son Tej Pratap Yadav's marriage on Parole

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद अबी भी जेल में ही रह रहे है क्योंकि उच्च न्यायालय से मिला अंतरिम जमानत का आदेश सीबीआई की विशेष अदालत तक नहीं पहुंच सका। आपको बता दे कि उन्हें ये जमानत उनके इलाज के लिए मिली है । इससे पहले तीन दिनों के परोल पर अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के विवाह में शामिल होने के बाद लालू सोमवार को रांची लौटे थे