डॉ स्वामी का रिएक्शन जब कांग्रेस ने EVM पर उठाया सवाल, जोर जोर से हंसने लगे स्वामी, बस हँसते रहे
सुबह सुबह जब कर्णाटक चुनाव के नतीजे आ रहे थे और शुरुवाती रुझानो में कांग्रेस पार्टी आगे चल रही थी तो कांग्रेस के नेता बहुत खुश थे और अपनी बड़ी जीत की बात को दोहरा रहे थे
पर जैसे ही 9.30 के बाद का समय आया बीजेपी ने लीड लेना शुरू कर दिया और आख़िरकार बीजेपी ने कर्णाटक को जीत लिया, और इसी के बाद कांग्रेस के नेता चाहे मीम अफज़ल हो या राजीव त्यागी, इन सभी ने EVM पर सवाल उठाना शुरू कर दिया
जब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से समाचार एजेंसी ANI ने कांग्रेस द्वारा EVM पर सवाल उठाये जाने पर राय मांगी तो ये था डॉ स्वामी का रिएक्शन
कांग्रेस द्वारा EVM पर सवाल उठाये जाने पर जोर जोर से हंसने लगे डॉ स्वामी, उन्होंने इस बात पर जवाब नहीं दिया बस वो हँसते ही रहे
जब कांग्रेस आगे चल रही थी तब EVM ठीक था पर जैसे ही कांग्रेस हारी वैसे ही EVM पर कांग्रेस ने ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया, असल में राहुल गाँधी जो 2 महीने से कर्णाटक में घूम रहे थे उनपर ठीकरा न फूटे इसलिए कांग्रेस राहुल गाँधी को बचाने के लिए EVM को फिर से बदनाम कर रही है पर कांग्रेस की बात पर देश सिर्फ हंस ही सकता है