ट्रांसपोर्ट नगर में दो माह तक रहेगा अस्थाई बस अड्डा

2018-05-15 451

यातायात नगर केअस्थाई रोडवेज बस अड्डे में गाडियों की पार्किंग शुरू हो गई है। हरियाणा से आई रोडवेज की पहली बस यहां पहुंची। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों का बस अड्डे को लेकर विरोध शुरू हो गया। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में अस्थाई बस अड्डा 2 माह तक सीजन के दौरान ही रहेगा।



https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-temporary-bus-stop-in-transport-nagar-will-remain-for-two-months-1958715.html

Videos similaires