यूपी पुलिस के रिश्वतखोर सिपाही का ऑडियो वायरल, छोड़ने के नाम पर ली 42 हजार की घूस

2018-05-15 670

hardoi police audio viral asking for 42 thousand rupees

हरदोई में खाकी पर युवक को छोड़ने के बदले परिजनों से 42 हजार रुपये लेने का सिपाही का ऑडियो वायरल हो रहा है। यह ऑडियो रुपये देने के दौरान परिजनों ने रिकॉर्ड किया था। मामले में पीड़ित परिजन एसपी के पास पहुंचे और सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच सीओ बघौली अखिलेश राजन को सौंपी गई है। मामला हरदोई के कोतवाली कछौना क्षेत्र के कस्बा रेलवेगंज का है। यहां की पीड़िता सरस्वती अपने पौत्र के साथ एसपी के पास पहुंची और कस्बे में तैनात सिपाही त्रयंबकम दत्त गौड़ के विरुद्ध उसके पुत्र को बेवजह पकड़ने व छोड़ने के नाम पर 42 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया और एक ऑडियो दिया।

Videos similaires