Karnataka Election Results: BS Yeddyurappa की जीत से Sensex - Nifty में भारी तेजी । वनइंडिया हिंदी

2018-05-15 71

Karnataka assembly elections, the country's stock market boom was clearly seen. In the Bombay Stock Exchange, the Sensex closed at around 35,000 points. After the initial trends on Tuesday, investors are happy with Sensex and Nifty faster. Most of the exit polls have expressed the possibility of a tough fight between the Congress and the BJP. But after the BJP's victory, Sensex and Nifty also saw a lot of bounce.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों के बाद देश के शेयर बाजार में उछाल साफ तौर पर देखा गया । मुंबई के शेयर बाजार में सेंसेक्स लगभग 35 हजार अंक पर बंद हुआ था। मंगलवार को शुरुआती रुझानों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी से निवेशक खुश हैं। बता दें, ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़े मुकाबले की संभावना जताई थी। लेकिन बीजेपी की जीत के बाद सेसेंक्स और निफ्टी भी काफी उछाल देखा गया ।