Three children injured by attacking dog in Moradabad
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में सीतापुर के बाद मुरादाबाद में भी कुत्ते का आंतक देखने को मिला। यहां एक पागल कुत्ते ने तीन बच्चों को नोंच डाला। हलांकि ग्रामीणों ने कुत्ते को मार डाला लेकिन उससे पहले उसने तीन बच्चों को बुरी तरह घायल कर दिया। बच्चों को इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाया गया है।
बिलारी तहसील क्षेत्र के थाना हजरत नगर गढ़ी इलाके की यह घटना है। गांव हसनपुर रूप पट्टी में एक कुत्ता पागल हो गया। कुत्ते ने जयपाल की छह वर्षीय बेटी शीतल को बुरी तरह नोंच डाला। बच्ची की हालत यह हो गई कि उसका जबड़ा अलग हो गया। वहीं, पड़ोस के गांव मिलक उमरारा में डेढ़ वर्षीय दीपांशु पुत्र भूकन सिंह और दिलीप सिंह के छह वर्षीय बच्चे को भी कुत्ते ने नोंच डाला। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से कुत्ते को मार डाला।