Karnataka Election Results: Siddharmaiah के काम नहीं आया Congress का Lingayat Card । वनइंडिया हिंदी

2018-05-15 181

Siddaramaiah government has given Lingayat the status of separate religion and minority just before the announcement of the elections in Karnataka, it was believed that the Congress would benefit from it. But it is clear that Congress does not seem to benefit from it. In most places where the Lingayat community is dominated, the Congress is lagging behind. And the BJP is making the government.

सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक में चुनाव के ऐलान से ठीक पहले जिस तरह से लिंगायत को अलग धर्म और अल्पसंख्यक का दर्जा दिया उसके बाद से ये माना जा रहा था कि कांग्रेस को इसका लाभ होगा। लेकिन ये साफ है कि कांग्रेस को इसका लाभ होता नहीं दिख रहा है। अधिकतर जगहों पर जहां लिंगायत समुदाय का दबदबा है वहां कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है । और बीजेपी सरकार बना रही है ।