क्या क्पतान विराट कोहली आज क्रिस गेल के खिलाफ टिक पाएंगे ?

2018-05-14 1

करीबन सात सालों तक एक साथ खेलने वाले ये खिलाड़ी आज एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. लेकिन अंदाज वही पुराना होगा. मैदान पर शॉट्स नए होंगे... लेकिन तेवर पुराने होंगे... मुकाबला कड़ा है, जीत जरूरी है. कोहली के शॉट्स मैदान पर रन बरसाते हुए. एक तरफ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली है. जिनकी साख दांव पर है. हर एक मुकाबला जीतना जरूरी है. प्लेऑफ की रेस जीतनी है तो कोहली को वही पुराना रूप दिखाना होगा. जिसने उन्हें 2016 में बचाया था.

Videos similaires