क्या धोनी के सब्र का बांध टूट रहा है, आखिर क्यों जडेजा से माही नाराज है?

2018-05-14 4

जैसे जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है धोनी के तेवर और क्लेवर में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. टीम मैच जीत रही है. पर परेशान है कप्तान माही .. धोनी की परेशानी की वजह बन चुके है ये दो चेहरे ( हरभजन और जडेजा) हरभजन सीनियर होने के नाते धोनी के रड़ार से बच रहे है पर जडेजा के खिलाफ माही अपने गुस्से को नही चुपा पा रहे. देखिए कैसे मजाक में सही धोनी ने जड़ेजा पर हाथ उठा ही दिया था ...एक बार फिर देखिए गेंदबाज हरभजन सिंह थे. धवन के बल्ले से गेंद लगी. धोनी तेजी से भागे और गेंद लपक ली उसके बाद जो कैप्टन कूल ने किया वो मजाक जरूर था... लेकिन इसके पीछे कहानी कुछ और है. जडेजा की गेंद पर चौके छक्के लगते हुए और साइड में माही का गुस्से वाला एक्सपेशन पिछले मैच में काटे थे शॉट्स दोनों को मर्ज कर दें. दरअसल जडेजा इस सीजन अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे... बल्लेबाज आसानी से उनकी धुनाई कर रहे हैं... जिसे देख धोनी का सब्र का बांध टूट गया. और माही ने मजाक वो किया जो शायद वो गुस्से में करना चाहते हों..
आईपीएल में दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन तो दमदार है. लेकिन जडेजा से शायद माही नाराज है.

Videos similaires