दुल्हन इंतजार करती रही, बारात लेकर नहीं आया दूल्हा, एक फोन से पसरा सन्नाटा

2018-05-14 71

A bride waited but groom and barati did not come in Hardoi

हरदोई। यूपी में हरदोई के लोनार कोतवाली क्षेत्र के दुलारपुर निवासी सियाराम ने अपनी पुत्री लक्ष्मी का विवाह इसी लोनार थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर के निवासी ब्रजेश कुमार पुत्र रामप्रकाश के साथ तय किया गया था और 2 मई को तिलक भी किया जिसमें एक बाइक व 50 हजार की नगदी के साथ अन्य सामान भी दिया। बारात 11 मई को आनी थी। गांव में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। गांव में टेंट भी लग गए थे। हलवाइयों ने खाना बना लिया था। देर रात तक लड़की वाले बारात आने का इंतजार करते रहे, लेकिन बारात नहीं आयी। ऐसे में दुल्हन के पिता ने लड़के वालों को फोन करना शुरू किया। पहले तो लड़के के पिता ने फोन उठाया नहीं बाद में कहा कि एक लाख की नगदी के साथ अंगूठी व अन्य सामान नही मिल रहा, इसलिए बारात नही आएगी।

जानकारी करने पर पता चला कि दूल्हे ने दहेज की मांग कर दी जिसे तुरंत पूरा न होते देख वर पक्ष के लोगों ने रिश्ता ठुकरा दिया और बारात लेकर नहीं आए। घर में सन्नाटा पसर गया। फिलहाल कन्या पक्ष की तरफ से मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है और एएसपी निधि सोनकार से मिलकर लड़की ने दुखड़ा सुनाया। एएसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Videos similaires