VIDEO: तूफान ने मचाई तबाही, 3 किलीमीटर तक इलाके में लगी आग

2018-05-14 249

Kannauj: Fire broke out by the lake near Lakh Bahosi Sanctuary engulfing an area of 3 km

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में रविवार की शाम को आए आंधी और तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। इन्दरगढ़ क्षेत्र के वर्ल्ड सेंचुरी लाख बहोसी पक्षी विहार में दिखाई दिया जहां अचानक भीषण आग लग गई। तेज आंधी से आग ने विकराल रूप ले लिया। तीन किलोमीटर तक इलाके में आग फ़ैल गई।

अचानक लगी आग ने लोगों को भय भीत कर दिया। लोगों ने जैसे ही आँधी तूफान मे धुंए के गुव्वार देखे तो होश उड़ गए। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे इन्दरगढ़ एसओ शैलेन्द्र सिहं ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काफी तेज होने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Videos similaires