चलती ट्रेन से गिरी बच्ची की जवान ने महज 2सेकेंड में बचाई जान

2018-05-14 4,949

MSF Personnel Saves 5-year-old Girl From Falling in Gap While Boarding Train at Mahalaxmi Railway Station in mumbai

मुंबई में शुक्रवार शाम पश्चिम रेलवे के महालक्ष्मी स्टेशन पर एक महाराष्ट्र सिक्यॉरिटी फोर्स के एक जवान ने जान पर खेलकर पांच साल की बच्ची को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया। एमएसएफ जवान सचिन पोल ने फुर्ती दिखाते हुए महज 2 सेकंड में जान जोखिम में डाल ट्रेन और प्लेटफॉर्म के गैप में गिर रही बच्ची को मौत के मुंह से सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में बच्ची और सचिन, दोनों को हल्की चोटें आई हैं।

Videos similaires