मेले में युवती से कर रहा था छेड़छाड़, युवती ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

2018-05-14 42


Boy gets beaten in tampering case at fair

बहराइच।यूपी के बहराइच में अपने परिवार के साथ मेला घूमने के लिए आई युवती को एक मनचला काफी देर तक परेशान करता रहा।मनचले की हरकतों से तंग आकर युवती ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर खबर ली।युवती इतने गुस्से में थी कि उसने पूरे मेले में मनचले को दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा हालांकि बाद में भीड़ का फायदा उठाकर मनचला वहां से भाग निकला।

नगर में स्थित दरगाह पर इस वक्त विशाल मेला लगा हुआ है।जहां पर जिले समेत देश के कोने कोने से लोग आकर मन्नत मांगने के साथ ही मेले में खरीददारी भी करते है।अपने परिवार के साथ मेला घूमने आयी युवती से भीड़ का फायदा उठाकर एक मनचला उससे छेड़खानी करने लगा।

Videos similaires