आप देख रहे हैं हमारी खास पेशखश अद्भुत कहते हैं जिन्नातों के पास चमत्कारिक ताकत होती हैं वो कुछ भी कर सकते हैं किसी की जिंदगी तक बदल सकते हैं पर इस बात में कितने लोगों को यकीन है .ये एक बड़ा सवाल है. लेकिन आज हम आपको दिल्ली के जिस जिन्न महल में लेकर चलेंगे उसकी कहानी आपको हैरान कर देगी क्योंकि वहां जिन्न सुनते हैं इंसानों की फरियाद और करते हैं उनकी हर मुराद पूरी.