पाकिस्तान ने निर्दोष कश्मीरियों को मानव ढाल बनाया: India News exclusive

2018-05-13 1

बुजदिल पाकिस्तान पर बड़े खुलासे से, इंडिया न्यूज़ की exclusive रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि PoK में पाकिस्तान ने अपने नापाक मंसूबों को कामयाब करने के लिए निर्दोष कश्मीरियों को ढाल बना रखा है. पाकिस्तान की बुजदिली का सबूत इंडिया न्यूज़ के पास है. LoC से तीन किलोमीटर दूर कहुता गांव में पाकिस्तान ने घरों के बीचोंबीच मोर्टार तैनात कर रखे हैं. पाकिस्तान ने 82 mm और 120 mm मोर्टार तैनात किए गए हैं. मोर्टार के चारों तरफ घर बने हए हैं. अब अगर कभी भारत ने पाकिस्तान की फायरिंग का जवाब दिया तो निर्दोश कश्मीरी मारे जाएंगे और पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा कर सकेगा. एरियल फोटो से खुलासा हुआ है कि सिर्फ कहुता में ही नहीं बल्कि ऐसे मोर्टार कई गावों में लगाए गए हैं.