mathura FIR will be lodged against temple If milk woul be wasted
सरकार ने अब मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले दूध की बर्बादी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि अब अगर मंदिरों में चढ़ाया जाने वाला दूध नीली में बहा तो मंदिर प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने इस बाबत मंदिर प्रशासन को भगवान पर चढ़ाए जाने वाले दूध के समुचित निस्तारण की व्यवस्था करन के निर्देश दिए हैं और ऐसा ना करने पर एफआईआर करने के की चेतावनी दी है। मथुरा का गोवर्धन मंदिर जहां हर साल करोड़ों श्रद्धालु आते हैं और गोवर्धन की परिक्रमा कर यहां पड़ने वाले प्रमुख मंदिरों में दूध चढ़ाते हैं। लेकिन भगवान पर चढ़ने वाला यह दूध अब श्रद्धालु और स्थानीय लोगों के लिए समस्या बनता जा रहा है। क्योंकि भगवान पर चढ़ने वाला यह दूध नालियों में बहता है और सड़ने के कारण दुर्गंध फैलाता है। इस बात की शिकायत कई बार एनजीटी में की गई। शिकायत में दानघाटी मन्दिर, मुकुट मुखारबिंद मंदिर मानसी गंगा सहित अन्य मन्दिरों से निकलने वाला दूध नालियों में जाता है और वहां गन्दगी और बदबू फैलता है।