महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पानी के विवाद में दो गुटों के बीच हिंसा भड़क उठी. हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 घायल हो गए. झड़प के बाद पत्थरबाजी और आगजनी शुरू हो गई. 50 दुकानों में आग लगा दी गई.. झड़प में 15 से ज्यादा पुलिसवाले भी घायल हुए. शुक्रवार की रात औरंगाबाद के पुराने इलाके में पानी को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद ये गांधीनगर, राजाबाजार और शाहगंज में फैल गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए फायरिंग भी की.. भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर धारा 144 लगाई गई.