Wild animal attacked two injured in Basti

2018-05-12 410

बस्ती में हरैया थाना क्षेत्र के फरदापुरवा में शनिवार की सुबह तेंदुए के हमले में दो लोग घायल हो गए। तेंदुए होने की सूचना पर पुलिस, वन विभाग बस्ती, वन विभाग गोंडा की टीम मौके पर पहुंच गई है। वह एक मकान में घुस कर बैठा हुआ है। तेंदुए को पकड़ने के लिए लखनऊ की टीम बुलाई गई है, जिसके दोपहर एक बजे तक पहुंचने की संभावना है।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-wild-animal-attacked-two-injured-in-basti-1953257.html