Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath receives Janakpur Ayodhya bus

2018-05-12 3,470

दो दिवसीय दौरे पर नेपाल गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई। वह बस शनिवार दोपहर को अयोध्या पहुंची। जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनकपुरी से चली इस बस से आए यात्रियों का स्वागत किया। इस मौके पर योगी ने कहा कि भारत-नेपाल सांस्कृतिक सबन्धों को पीएम मोदी ने नया आयाम दिया है। अयोध्या जनकपुर सीधी बस सेवा के लिए पहले नेपाल और भारत के पीएम का आभार व्यक्त करता हूं।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-uttar-pradesh-cm-yogi-adityanath-receives-janakpur-ayodhya-bus-1953253.html