Violence in Aurangabad between two group on water

2018-05-12 4,552

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार रात दो गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दीपक केसरकर मुताबिक इस बवाल में दो लोगों की मौत हो गई है। केसकर ने बताया कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति काबू में है। केसकर ने कहा कि व्हाट्सएप के जरिए अफवाहें फैलाई जा रही है।
https://www.livehindustan.com/national/story-violence-in-aurangabad-between-two-group-on-water-1953235.html

Videos similaires