समुदाय विशेष से परेशान हिन्दू परिवारों ने लिया पलायन का फैसला

2018-05-12 8

Hindu families in trouble with community, decided to flee

आगरा। यूपी के आगर में समुदाय विशेष की दबंगई और प्रताड़ना से आजिज आकर हिन्दू परिवारों के घर से पलायन करने का मामला सामने आया है। हिन्दू परिवारों ने समुदाय विशेष के खिलाफ आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। आरोप है कि मोहल्ले के कुछ लोग अराजक तत्वों को बुलाकर हंगामा करते और गाली-गलौच करते हैं।

मामला ताजगंज थाना क्षेत्र शमशाबाद रोड स्थित शास्त्री नगर कालोनी का है। शास्त्री नगर में रहने वाले परिवार के सदस्य भारतीय सेना में तैनात है। आरोप है कि पावन धाम मोड़ में दूसरे धर्म के परिवारों ने हिन्दू परिवारों का रहना दुश्वार कर रखा है। अराजक तत्वों को बुलाकर कॉलोनी में गाली-गलौज और झगड़ा करते रहे हैं। जिससे प्रताड़ित होकर सभी हिन्दू परिवारों ने अपने-अपने मकान बेचने का निर्णय लिया है।

Videos similaires