Musheer Ahmad was operating patients without having medical degree in Kannauj
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आखिरकार स्वास्थ्य महकमे के अफसरों ने जीटी रोड स्थित अर्शी नर्सिंग होम को सील कर दिया। ऑपरेशन थियेटर में ताला डालने के साथ यहां के मरीज भी जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिए गए। उधर, इस कार्रवाई के बाद जिले में बिना पंजीयन चलने वाले छोटे बड़े नर्सिग होम संचालकों में भी हलचल तेज हो गई है। विभाग ने भी शिकंजा कसने का मन बना लिया है। सालों से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को भर्ती कर बिना डिग्री मुशीर अहमद ऑपरेशन करने में जुटे थे। कुछ दिन पहले ठेलिया में अपनी पत्नी सोनी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे अजीत दोहरे ने अस्पताल प्रबंधन पर पत्नी की बच्चेदानी निकालने का आरोप लगा शिकायत दर्ज कराई तो पड़ताल शुरू हुई। इसके बाद नर्सिग होम का पंजीयन रद्द कर नोटिस दिया गया। अब नर्सिंग होम को सील भी कर दिया गया।