बांस की झाड़ी में फंसा झूल रहा था नवजात का शव, मां बन गई जालिम!

2018-05-11 2,460

A baby found hanging in bush of bamboo in Sultanpur

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हलियापुर थाना क्षेत्र के डेहरियावां स्थित रमनगरा गांव में झाड़ी में 6 माह के शिशु के पड़े होने की उसे सूचना मिली। पुलिस घटनास्थल पर जब पहुंची तो वहां का मंजर देखकर वो खुद हतप्रभ रह गई। 6 माह के अज्ञात शिशु का शव बांस की झाड़ी में लटका झूल रहा था।

ग्रामीणों की मानें तो मृतक शिशु के शव को लेकर क्षेत्र में ये चर्चा है कि नाजायज औलाद होने से किसी महिला ने लोक-लाज के भय से शिशु को इस तरह फेंका है। एसओ हलियापुर कृष्ण कुमार द्विवेदी ने बताया कि डायल 100 की सूचना पर सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अब मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Videos similaires