महाराष्ट्र के सुपरकॉप हिमांशु राय ने की खुदकुशी, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

2018-05-11 7

मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अफसर हिमांशु रॉय ने खुदकुशी कर ली है. जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे के करीब उन्होने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली.बाताया जा रहा है कि हिमांशु रॉय लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे. हिमांशु रॉय 1988 बैच के आईपीएस अफसर थे. रॉय ने 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में बिंदु दारा सिंह की गिरफ्तारी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर आरिफ के एनकाउंटर, पत्रकार जेडे हत्याकांड , विजय पालांडे-लैला खान डबल मर्डर केस जैसे अहम मामलों को सुलझाया था, जानकारी के मुताबिक, पूर्व ATS प्रमुख हिमांशु रॉय ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और उन्होने अप्रैल 2016 से ही मेडिकल लीव ले रखी थी.