प्रॉपर्टी विवाद में भतीजी पर तेजाब फेंकने का प्रयास

2018-05-11 112

महिलाओं पर जुल्म थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसा ही एक वाक्या शुक्रवार को मेरठ कचहरी में घटित हुआ, जहां भाई से विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी भतीजी पर तेजाब फेंकने का प्रयास किया। हालांकि समय रहते आरोपी से तेजाब से भरी बोतल छीन ली गई, नहीं तो फिर से एक युवती नारकीय जीवन जीने को मजबूर होती।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/meerut/story-efforts-to-throw-acid-on-niece-in-property-dispute-1951454.html