हरियाणा से बिहार जा रही 800 बोतल अंग्रेजी शराब संग तीन गिरफ्तार

2018-05-11 249

बस्ती की स्वॉट टीम और कलवारी पुलिस ने हरियाणा से बिहार जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। लग्जरी गाड़ी में सवार तीन शातिरों ने आठ सौ बोतल शराब लाद रखी थी। जिसकी कीमत करीब आठ लाख से अधिक बताई जा रही है।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-three-arrested-with-800-liquor-bottles-in-basti-1951491.html