अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों ने रोका सड़क निर्माण, कहा- पहले जांच हो, तब शुरू होने देंगे काम

2018-05-11 43

दलदली पंचायत के बनामघुटू गांव के टोला घोटीडुबा में ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क के काम को रोक दिया। गांव वालों का आरोप है कि सड़क निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगा है। काम में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पीसीसी की 6 इंच मोटी ढलाई की बजाय मात्र 4-5 इंच की जा रही है।
https://www.livehindustan.com/jharkhand/ghatsila/story-the-villagers-accused-the-irregularities-the-road-construction-was-stopped-said-before-the-first-investigation-will-start-work-the-villagers-accused-the-irregularities-the-road-construction-was-stopped-said-before-the-first-investigation-will-start-work--1951564.html

Videos similaires