सीतापुर: आदमखोर कुत्तों का खौफ, बंदूकों के साए में शौच के लिए जा रहे लोग

2018-05-11 4,416

People in Sitapur goint toilet with gun fearing dogs attack

सीतापुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 100 किलोमीटर दूर सीतापुर के खैराबाद ब्लॉक के गुरपलिया गांव में ग्रामीणों में आदमखोर कुत्तों की दहशत भरी हुई है। हो भी क्यों न, इसी गांव के एक मासूम को आदमखोर कुत्तों ने मौत के घाट उतार दिया था। अब तक जिले में 12 बच्चों की मौत के बाद परिवारों की खुशियां ले ली थी। इतना ही नहीं, आसपास के इलाके के बच्चों को भी शिकार बना चुके हैं ये आदमखोर कुत्ते।

यही वजह है कि गांव वाले अब किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। ग्रामीणों का कहना है कि अब खूंखार कुत्ते गांव के करीब आने लगे है। यही वजह है कि महिलायें हों या बच्चे सभी के साथ साये की तरह बंदूकें और लाठियां रहती हैं। ग्रामीणों में दहशत का आलम इतना है कि वह अपने परिवार वालों को कहीं भी अकेले नहीं जाने देना चाह रहे हैं। फिर वह शौच के ही लिए ही क्यों न जा रहे हों?

Videos similaires