नेपाल के बिना हमारे राम अधूरे हैं, जनकपुर के बिना अयोध्या अधूरा है: पीएम मोदी

2018-05-11 6

दो दिन के नेपाल दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का जनकपुर में भव्य स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से सीधे पीएम मोदी जनकपुर के राम-जानकी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होने मां जानकी और भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की, इसके बाद पीएम मोदी मंदिर परिसर में चल रहे कीर्तन में पहुंचे और कीर्तन मंडली के साथ करताल बजाकर सीता राम का जयकारा लगाया. पीएम इसके बाद पीएम मोदी को मंदिर की ओर से नेपाली टोपी भेंट की गई. मंदिर परिसर में दर्शन के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए भारत-नेपाल के रिश्तों को ऐकिहासिक बताया और भव्य स्वागत के लिए नेपाल का धन्यवाह भी किया. इस दौरान पीएम मोदी और नेपाल के पीएम कोली ने जनकपुर से अयोध्या के बीच बस को हरी झंडी देकर रवाना किया.

Videos similaires