PM Modi के Eastern Expressway inauguration program पर भड़की SC,1 June से खोलने का order

2018-05-11 76

Eastern Expressway have been ready. But it has not been inaugurated yet. It was being said that it was to be inaugurated in April due to non-opening of PM Modi. The Supreme Court has expressed dissatisfaction over why the Prime Minister is waiting for the inauguration if the Expressway is ready. If it is not inaugurated by the end of this month, then it will be open to the public from June 1.

ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे तैयार हो चुका है । लेकिन इसका उद्घाटन अभी तक नहीं हो सका है । कहा जा रहा था कि इसका उद्घाटन अप्रैल में होना था जो कि पीएम मोदी के उद्घाटन न करने की वजह से नहीं हो पाया है । सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर एक्सप्रेस-वे तैयार है तो उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री का इंतजार क्यों किया जा रहा है. अगर इस महीने के आखिर तक उद्घाटन नहीं होता है, तो 1 जून से इसे जनता के लिए खोल दिया जाए.