योगी के कैबिनेट मंत्री का बयान, मैं ऊंची जाति का होता तो अधिकारी मेरे भी आगे-पीछे घूमते

2018-05-11 159

up minister OP prakash Rajbhar BJP me charam pe jaatiwaad hai

बहराइच। यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सदियों से पिछड़ों की उपेक्षा हुई, उस उपेक्षा का शिकार आपके सामने हूं। बहराइच दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री के प्रोटोकॉल में गुरुवार को कोई भी अधिकारी नहीं दिखा। इसी बात पर भड़के राजभर ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि अगर मैं ऊंची जाति का होता तो प्रशासनिक अधिकारी मेरे भी आगे-पीछे दुम हिलाते। लेकिन मैं नीची जाति का हूं इसलिए मुझे गार्ड ऑफ ऑनर तक नहीं मिला।

Videos similaires