आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर घाटी में आतंक फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। हथियार और पत्थर उठाने वाले युवाओं से जनरल रावत ने दो टूक कहा कि आजादी की बात तो भूल ही जाओ, आप लोग हमसे लड़ भी नहीं पाओगे। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में जनरल रावत ने कहा कि कश्मीरी युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि इस रास्ते पर चलने से आजादी मिलेगी। लेकिन हथियार उठाने वाले युवा ये जान लें कि उनकी ये मंशा कभी पूरी नहीं होगी। कश्मीर की आजादी नामुमकिन है। यह कभी नहीं होने वाला है। मैं मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की संख्या को अहमियत नहीं देता। नई भर्तियां होती रहेंगी और हम कार्रवाई करते रहेंगे। लेकिन हथियार उठाने वालों को ये मालूम होना चाहिए कि आप सेना का मुकाबला नहीं कर सकते। मुठभेड़ में युवा मारे जाते हैं तो हमें खुशी नहीं होती। लेकिन जब वो लड़ने पर उतर जाते हैं तो हमारे पास पूरी ताकत से मुकाबला करने के अलावा कोई चारा नहीं बचता। युवा पाकिस्तान के जाल में फंस रहे हैं और उन्हें हमलों के लिए भड़काया जा रहा है। लेकिन युवाओं को ये बताने की जरूरत है कि उन्हें आजादी नहीं मिलने वाली है।