हिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को केन्द्र में रखकर 'हिन्दुस्तान पटना डायलॉग- मुद्दे सामयिक, नजरिया नया' के कार्यक्रम में 'आधी आबादी की आजादी का अर्थ' विषय पर चर्चा हो रही है। आज दोपहर 3 बजे से पटना के ज्ञान भवन में होनेवाले 'हिन्दुस्तान' के कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल और कठुआ कांड में पीड़िता की वकील दीपिका सिंह राजावत बतौर पैनलिस्ट शिरकत की। आइए आपको बताते हैं मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन के बारे में-https://www.livehindustan.com/bihar/patna/story-hindustan-patna-dialogue-know-famous-actor-of-bollywood-raveena-tandon-1949025.html