भाजपा जिलाध्यक्ष का बेलगाम बेटे की छेड़खानी के डर से छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई

2018-05-10 279

A girl student molested by son of BJP district president's son

बागपत। योगी राज में अभी तक तो मनचलों के आतंक से ही बागपत के लोग परेशान थे लेकिन अब भाजपा जिलाध्यक्ष के बेलगाम बेटे की दबंगई और गुंडई ने भी एक परिवार की नींद उड़ा दी है। छात्रा इससे इतनी परेशान हुई कि उसने पढ़ाई ही छोड़ दी और घर मे कैद ही गई।

परिवार ने विरोध किया तो फिर उन्हें भी पीटा गया। अब हर रोज घर मे आई लव यू लिखी पर्चियां फेंकी जा रही है। खाकी भी सत्ता के रसूख के आगे घुटने टेक गई और परिवार इतना परेशान हो चुका है कि अब गांव छोड़ने के सिवाय कोई चारा नही बचा है।

Videos similaires