मैनपुरी में ट्रांसफार्मर में लगी आग, तीन घर, एक दुकान जलकर राख

2018-05-10 2

गुरुवार की सुबह जिले के कस्बा भोगांव के मोहल्ला गड्ढा स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही लोग दौड़ पड़े। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग की चपेट में आकर तीन घरों में भी आग ने कोहराम मचा दिया। एक दुकान का एक हिस्सा जल गया।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/etah/story-fire-at-a-transformer-in-mainpuri-three-houses-a-shop-burning-and-ashes-1949588.html