Families living in field after tension on loudspeaker in Bijnor
बिजनौर। यूपी के बिजनौर में देवस्थल पर लाउडस्पीकर लगाने की प्रशासन से जिद पर अड़े गर्वपुर गांव के तीन परिवार अपने पक्के आशियानों से पलायन करके खेत में तंबू लगाकर रहने पर मजबूर हैं। हलांकि इतना सबकुछ होने के बावजूद प्रशासन का एक भी नुमाइंदा इनकी सुध लेने अभी तक खेत नहीं पहुंचा।
धर्मस्थल पर लाउडस्पीकर लगाने के विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि मजबूरन तीन परिवार के लोगों ने गांव से पलायन कर लिया। एक परिवार ने तो पंजाब की तरफ रुख कर लिया जबकि दो परिवार खेत में तंबू लगाकर रहने पर मजबूर है।