देश के कई हिस्से में आए महातबाही के तूफ़ान ने यूपी में ली 8 लोगों की जान

2018-05-10 0

महातबाही का तूफ़ान अभी थमा नहीं। दिल्ली-एनसीआर के साथ देश के कई हिस्से में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। तूफ़ान के चलते आज भी कुल 8 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि जानलेवा तूफान ने 3 लोगों की ज़िंदगी यूपी के मथुरा में छीन ली। जबकि 4 लोग उत्तर प्रदेश के इटावा में मारे गए और 1 शख़्स की जान आगरा में गई।

Videos similaires