बारात में नाचने को लेकर बरातियों और जनातियों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

2018-05-09 12

kannauj fight between 2 party in marriage goes viral

कन्नौज में रविवार को ग्राम खबरामऊ में औरैया के ग्राम अकौड़ा से बरात देर शाम गांव पहुंची। यहां बरात के स्वागत के लिए इंतजाम किया गया। रात के समय नाश्ता होने के बाद जब अगवानी शुरू हुई तो नाचने को लेकर बरातियों व जनातियों के बीच विवाद हो गया। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराने का प्रयास किया लेकिन अधिकांश लोग नशे में धुत थे। इस बीच दोनों पक्षों में मारपीट शुरू होने से मौके पर भगदड़ मच गई। इससे ग्रामीण बेहद आक्रोशित होकर मारपीट करने लगे। मारपीट में दुल्हन के दो भाई एवं बराती पक्ष से पांच लोग घायल हुए। इसके बाद मौके से बराती भाग निकले। मामला बिगड़ने के बाद दूल्हा भी चुपचाप वहां से निकल गया। दुल्हन पक्ष के लोग काफी देर तक उसकी तलाश करते रहे। ऐसे में शादी की रस्में पूरी नहीं हो सकीं। बरात बिना दुल्हन के वापस लौट गई। लेकिन इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर इस मामले में हुई मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया गया है।

Videos similaires