मेरठ में बार बालाओं के ठुमकों पर जमकर उड़े नोट

2018-05-09 18

viral video bar girls dance in meerut

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शादी में शराबियों ने बार बालाओं के अश्लील डांस पर जमकर नोट उड़ाएं। फूहड़ गानों पर डांसरों ने कम कपड़ों में देर रात तक डांस किया। महफिल में नशे में धुत लोगों द्वारा नोट उड़ाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचने के बावजूद भी चुपचाप वापस लौट गई।

मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी इलाके के बीएस पैलेस का है। जहां एक शादी समारोह के दौरान मेहमानों को लुभाने के लिए एक स्टेज शो का भी प्रोग्राम रखा गया था। जिसमें अश्लील डांसर को बुलाया गया था। बॉलीवुड के फूहड़ गानों पर कई महिला डांसरों से अश्लील डांस करवाया गया। लोगों ने शराब के नशे में इन डांसर पर जमकर नोट उड़ाएं।

Videos similaires