कर्नाटक के चुनावी दंगल में अब फर्जी वोटर आईकार्ड पर घमासान चरम पर, BJP ने की चुनाव रद्द करने की मांग

2018-05-09 7

कर्नाटक के चुनावी दंगल में अब फर्जी वोटर आईकार्ड पर घमासान चरम पर पहुंच गया है. कांग्रेस फर्ज़ी वोटर आईकार्ड घपले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता रही है तो बीजेपी ने पूरे घपले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है. देर रात तक चले मिडनाइट ड्रामे में कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने आरोप लगाया था कि जिस फ्लैट से फर्ज़ी वोटर आईकार्ड मिले वो बीजेपी नेता मंजुला का है तो बजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि मंजुला 6 साल पहले ही बीजेपी छोड़ चुकी हैं और अब वो कांग्रेस की सदस्य हैं. आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर के बीच कर्नाटक का चुनावी घमासान चरम पर है. करीब 10 हजा़र फ़र्जी वोटर आईकार्ड मिलने के बाद बीजेपी जालाहल्ली में चुनाव रद्द करने की मांग कर दी है. वहीं विवाद बढ़ने के बाद देर रात चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पहली नज़र में वोटर कार्ड सही नज़र आ रहे हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Videos similaires